उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज बनी मददगार - thug arrested with the help of cctv

कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Dehradun News
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 16, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:07 PM IST

देहरादून: फर्जी चेक लगाकर सामान लेने वाले शातिर ठग को कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. पुलिस ने आरोपी के पास से एक फ्रिज, एक एलईडी टीवी व एक वाशिंग मशीन बरामद किये हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

गौर हो कि 22 अगस्त को सचित नागलिया निवासी दून ऑफिस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड 14 पीपलमण्डी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें 14 अगस्त को रविन्द्र नाम के व्यक्ति द्वारा दुकान पर आकर 40 हजार रुपये का सामान खरीद कर 35 हजार रुपये का फेडरल बैंक का फर्जी चेक देकर भुगतान किया गया. जिसके बाद चेक का भुगतान करने के लिए बैंक गया तो चेक बाउंस हो गया. साथ ही चेक और किसी के नाम का होना पाया गया. संचित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया.

पढ़ें-CORONA: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 965

पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आरोपी संजीव कुमार को रिस्पना पुल देहरादून से गिरफ्तार किया गया. सीओ शेखर सियाल ने बताया की संजीव को एक चेक बुक मिली थी. जिसमें नाम अंकित नहीं था. जिसका फायदा उठाकर आरोपी के द्वारा इस्तेमाल करके दिनांक 13 अगस्त को पीपल मंडी स्थित दुकान पर अपना नाम बदल कर सामान की बुकिंग की गई. साथ ही 14 अगस्त को 5,000 नकद व 35 हजार रुपये का एक चेक जिस पर रविन्द्र नाम के हस्ताक्षर किये थे दिया गया. इसके अलावा आरोपी के द्वारा कोतवाली क्षेत्र में ही रुकने के लिए जिस होटल का इस्तेमाल किया गया था, वहां के मालिक को भी 25,000 का चेक दिया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details