देहरादून: लॉकडाउन और होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर आज थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने आदर्श कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.
बता दें, डीआईजी अरुण मोहन जोशी की तरफ से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने व उनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश है. आदेश के अनुसार हर पुलिस स्टेशन की तरह थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में भी अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई है, जो लगातार क्षेत्र में गश्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है, जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.