देहरादून: रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में देहरादून पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल अनिल सोनी उर्फ डीएसपी को हरियाणा के यमुनानगर जिले से गिरफ्तार किया है. सोनी उर्फ डीएसपी पर आरोप है कि उसी ने वारदात से पहले देहरादून में रेकी की थी. इतना ही नहीं अनिल सोनी उर्फ डीएसपी महाराष्ट्र सांगली रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड का मुख्य आरोपी भी है.
पुलिस ने बताया कि जून 2023 में महाराष्ट्र के संगाली में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में कुछ बदमाशों ने डकैती डाली थी. इस डकैती कांड में छोटू राणा उर्फ महाराणा प्रताप, अनिल सोनी उर्फ डीएसपी, अंकुर उर्फ सिकंदर, पंकज सिंह उर्फ चमत्कार, रोहित सिंह उर्फ यमराज, सुधीर शर्मा उर्फ डेविड, गणेश उर्फ अन्ना और प्रिंस निवासी बिहार शामिल थे.
पढ़ें-पुल के नीचे घायल मिली महिला के सिर से निकली गोली, पुलिस पति की तलाश में जुटी, काफी समय से है लापता
अनिल सोनी ने डीएसपी बन दिया था वारदात को अंजाम: पुलिस ने बताया कि सांगली महाराष्ट्र में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम बहुत बड़ा था. उसके कई कर्मचारी अलग-अलग काउंटर में फैले हुए थे. साथ ही बदमाशों के सामने समस्या ये थी कि शोरूम के सामने कई लोग ठेली लगाते है. बदमाशों को डर था कि वारदात के दौरान कही ठेली वाले पुलिस को फोन न कर दे. एसपी आफिस और पुलिस चौकी शोरूम के पास ही थी. इसीलिए बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए नया तरीका निकाला.
तब बदमाश सुबोध सिंह ने रिलांयस शोरुम में पुलिस वाला बनकर ही एंट्री करने का आइडिया दिया. प्लान के मुताबिक किसी घटना का जिक्र करके शोरुम के सभी कर्मचारियों को एक जगह एकत्र करना था. जिसके लिए अनील सोनी ने नकली डीएसपी और सुधीर शर्मा उर्फ डेविड ने फर्जी एसआई का रोल किया था. इस तरह इस गिरोह ने महाराष्ट्र के सांगली में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम के अंदर डकैती डाली थी. पढ़ें
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में पुलिस ने अभीतक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी आरोपी सोनी के बारे में जानकारी जुटा रही है. आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.