मसूरी:देहरादून के मसूरी निवासी और राजपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि ने मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व अज्ञात के खिलाफ मसूरी कोतवाली में तहरीर देकर उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. जिसका प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान ले लिया है. बता दें कि, प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी शिखा शर्मा द्वारा उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव को बिल्लू वाल्मीकि के मामले का संज्ञान लेते हुए अपेक्षित कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं. साथ ही याचिकाकर्ता को जवाब देने के साथ कार्रवाई को पोर्टल में अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि, यूकेडी के प्रत्याशी बिल्लू वाल्मीकि पर हमला करने पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और एससी एसटी एक्ट 1/10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा पालिकाध्यक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसके बाद बिल्लू वाल्मीकि द्वारा पूरे मामले की शिकायत प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से की थी. जिसका प्रधानमंत्री कार्यलाय ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को अपेक्षित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.
वहीं, दूसरी तरफ अर्जुन नाम के शख्स ने बिल्लू वाल्मीकि पर शराब के नशे में धुत होकर पालिका अध्यक्ष और उनके साथ गालीगलौज, अभद्रता करने का आरोप लगाया था. अर्जुन की शिकायत पर बिल्लू वाल्मीकि के खिलाफ 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बिल्लू वाल्मीकि द्वारा मसूरी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गई थी कि मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान पर आकर उन पर जानलेवा हमला कर उनको गैस से जलाने की कोशिश की थी.