देहरादून: उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड में सरकार गठन के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद हैं.
करीब 4 घंटे तक चली मैराथन बैठक में राज्य सरकार गठन और मंत्री परिषद के गठन को चर्चा हुई. साथ ही कल से लेकर आज तक मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड के नेताओं से अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष को मिले सुझाव और जानकारी को प्रधानमंत्री से साझा किया गया.
वहीं, दिल्ली में पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर लगाएगा. धामी ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़ा है और लगातार दूसरी बार BJP की सरकार बनाई है, सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है.
अनिल बलूनी का नाम भी आगे: पार्टी सूत्रों के मुताबिक कई केंद्रीय मंत्रियों ने अनिल बलूनी की सिफारिश की है. नाम नहीं छपने की शर्त पर पार्टी से जुड़े बड़े नेता ने बताया कि ज्यादातर विधायक और पदाधिकारी उन नामों पर सहमति नहीं बना पा रहे हैं, जिन नामों को लेकर पार्टी के बड़े नेता चर्चा कर रहे हैं. अनिल बलूनी का मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बीजेपी के बड़े नेता का कहना है कि कुछ भी हो सकता है. क्योंकि किसी को कुछ नहीं पता कौन मुख्यमंत्री बनने जा रहा है.
उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, संगठन महासचिव बी एल संतोष और राज्य के केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के अलावा उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे.