देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी जौनसारी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. पीएम मोदी की वेशभूषा को देखकर हर कोई हैरान रह गया. पीएम मोदी के सिर पर हिमाचल और उत्तराखंड में पहने जाने वाली टोपी थी. वहीं उन्होंने सीमांत जिलों में पहने जाना वाला ओवर कोट (ऊंन का बना हुआ) पहना हुआ था. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद पीएम मोदी सीधे बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर के गर्भगृह पहुंचे. इस दौरान वे पूरे भक्ति के रंग में रंगे दिखाई दिए.
देवभूमि में PM मोदी का अलग अंदाज, बाबा केदार की पूजा के लिए पहनी जौनसारी ड्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी जौनसारी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. पीएम मोदी की वेशभूषा को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
पीएम मोदी ने जो पारंपरिक वस्त्र पहने थे वे सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र पांगू, चौंदास, कूटी और गुंजी के स्थानीय लोगों का पारंपरिक परिधान है. जो भेड़ से निकलने वाले ऊन से बनाया जाता है. जिसको पहने लोगों को देखा जा सकता है. जिस टोपी को पीएम मोदी ने पहना था उसे हिमाचली टोपी कहा जाता है, जिसे अधिकतर जौनसार के साथ ही हिमाचल में भी पहना जाता है.
वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर सीएम त्रिवेंद्र और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से विशेष हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे और ध्यान गुफा भी जाएंगे. प्रधानमंत्री का रात्रि प्रवास भी केदारनाथ में रहेगा. पीएम दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं पीएम की सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है जिससे उनकी सुरक्षा में कोई सेंधमारी न कर सकें