उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा- ये भारत की जीत है

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आज आ रहे हैं. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत हासिल करती दिख रही है. जिसको लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ट्वीट कर उन्होंने कहा कि ये भारत की जीत है.

PM Modi tweet

By

Published : May 23, 2019, 3:07 PM IST

दिल्ली:लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है. बीजेपी की जीत की संभावना के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया. ट्वीट कर पीएम ने देशवासियों का धन्यवाद अदा किया.

पीएम मोदी ने कहा कि उनका मकसद सबका साथ और सबका विकास है. ये उनकी नहीं भारत की जीत है. बता दें कि आज 542 सीटों पर मतगणना हो रही है, जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. यही नहीं नतीजों के पहले आए एग्जिट पोल भी एनडीए के पक्ष में सामने आएं थे.

पढ़ें- बाबा केदार का मिला आशीर्वाद, मोदी बनेंगे 'शाह'

वहीं, बीजेपी को बहुमत देख कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों में जश्न मना रहे हैं. बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, दूसरे चरण (18 अप्रैल) और तीसरे चरण के मतदान (23 अप्रैल) में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, चौथे चरण (29 अप्रैल) में 64 प्रतिशत और 6 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. आज वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details