देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 81वें संस्करण के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने बताया कि अमेरिका यात्रा की वजह से 'मन की बात' के इस एपिसोड को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया था. पीएम मोदी ने बताया कि कुछ ही दिन पहले सियाचिन के इस दुर्गम इलाके में 8 दिव्यांग जनों की टीम ने जो कमाल कर दिखाया है, वो हर देशवासी के लिए गर्व की बात है. इस टीम में उत्तराखंड के अक्षत रावत भी शामिल थे.
बता दें, ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम के तहत भूमि, जल और वायु पर रिकॉर्ड बनाने के लिए सियाचिन ग्येशियर पर 8 दिव्यांग जनों की टीम ने चढ़ाई की थी. इन दिव्यांग जनों की टीम में उत्तराखंड के अक्षत रावत भी शामिल थे. इससे पहले इस टीम ने मालदीव के खुले समुद्र में स्कूबा डाइव करने और दुबई में पैरा जंपिंग करने के ट्रिपल एलीमेंटल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने लक्ष्य तय किए थे. इसके लिए भारत सरकार ने हाल ही में दिव्यांगों की इस टीम का नेतृत्व करने के लिए 'कॉन्कर लैंड एयर वाटर' (सीएलएडब्ल्यू) को मंजूरी दी थी.
पढ़ें- पीएम ने मन की बात में कहा- देश में नदियों को मां मानने की परंपरा