20 साल पहले पीएम मोदी ने किया था भगवान बदरी का दर्शन, आशीर्वाद में मिला 'गुजरात' - उत्तराखंड न्यूज
पीएम नरेंद्र मोदी साल 2000 में गुजरात में संगठन मंत्री रहते हुए बदरीनाथ में प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में आये थे. इसी दौरान उन्होंने भगवान बदरी-विशाल के दर्शन किए थे.
देहरादून:प्रधानमंत्री बनने के बाद भले ही नरेंद्र मोदी बदरीनाथ धाम पहली बार आए हों, लेकिन इससे पहले भी पीएम मोदी यहां आ चुके हैं. नरेंद्र मोदी साल 2000 में गुजरात में संगठन मंत्री रहते हुए बदरीनाथ में प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में आये थे. इसी दौरान उन्होंने भगवान बदरी-विशाल के दर्शन किए थे.
जिसके बाद पीएम मोदी का समय बड़ी तेजी से बदला और कुछ ही समय बाद वे गुजरात के सीएम बने. यही कारण है कि भगवान बदरी विशाल के प्रति उनकी अगाध आस्था है. जिस वजह से वे अक्सर देवभूमि की ओर खींचे चले आते हैं. पीएम मोदी कई बार अपने भाषण में देवभूमि के देवत्व का जिक्र कर चुके हैं. इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस करने के लिए उन्हें जब भी समय मिलता है वे उत्तराखंड का रुख करते हैं. वहीं पीएम मोदी अपनी व्यस्तता के बावजूद वे चार बार केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. जो उनकी आस्था को दर्शाता है.
बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौर पर उत्तराखंड आए हुए थे. उन्होंने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान वे आध्यात्मिक रंग में रंगे दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्निर्माण कार्यों के बारे में भी विस्तार के जानकारी ली. जिसके बाद पैदल चलकर उन्होंने केदारनाथ में शंकराचार्य गुफा में ध्यान भी लगाया. वहीं पीएम मोदी अपना आध्यात्मिक दौरा कर लौट चुके हैं.