उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर PM मोदी, शाह और राहुल, प्रियंका ने दी बधाई, दून में प्रदर्शनी का शुभारंभ - स्थापना दिवस की प्रदर्शनी का शुभारंभ

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड प्रगति करता रहे मैं ऐसी कामना करता हूं. वहीं देहरादून भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. सीएम धामी ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और प्रदेश वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के स्थापना दिवस को एक पर्व के रूप में मनाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 9, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 2:11 PM IST

देहरादूनःआज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) है. उत्तराखंड गठन को आज 22 साल पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की उत्तराखंड वासियों को ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि 'उत्तराखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई. यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा राज्य है. इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं. आने वाले वर्षों में उत्तराखंड प्रगति करता रहे.

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. इसके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी बधाई दी है. वहीं, उत्तराखंड में राज्य सरकार की तमाम योजनाओं और आगामी 2025 तक के संकल्प की परिकल्पना को लेकर देहरादून में मौजूद भाजपा मुख्यालय पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

राज्य स्थापना दिवस पर प्रदर्शनी

उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने स्थापना दिवस की प्रदर्शनी का शुभारंभ (Exhibition in BJP Office) किया और पार्टी के आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड स्थापना दिवस: राज्य ने 23वें साल में किया प्रवेश, ये है आंदोलन की पूरी कहानी

इस दौरान उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने बताया कि 22 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त पर ही उत्तराखंड को एक राज्य का दर्जा दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के स्थापना दिवस को एक पर्व के रूप में मनाती है.

सीएम धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि जिन सपनों के साथ उत्तराखंड का निर्माण किया गया था. उन सपनों को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी में सदैव तत्पर रहेगी.

Last Updated : Nov 9, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details