देहरादून: आगामी 8 और 9 दिसंबर को राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर सरकार और प्रशासन अमला पूरी तैयारियों जुटा हुआ है. वहीं उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. दोनों का कार्यक्रम फाइनल हो चुका है.
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन देहरादून के एफआरआई में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. कल चार दिसंबर को जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया तो वहीं आज पांच दिसंबर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अधिकारियों को जरूर दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हाल ही में दिल्ली गए थे, तभी उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात दोनों को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया था.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के नए मुखिया अभिनव कुमार के सामने चार बड़ी चुनौतियां, जिनसे पार पाना नहीं होगा आसान