देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड को प्लास्टिक फ्री बनाने में शासन-प्रशासन और नगर निगम की ओर से देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जिलों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का देहरादून में असर देखने को भी मिल रहा है. आमजन मानस पॉलीथिन को त्यागने के लिए तैयार हो रहे हैं, लेकिन सवाल प्लास्टिक की थैली में बिक रहे दूध को लेकर खड़े हो रहे हैं. जिसका विकल्प तलाश जाना जरुरी है.
इस बारे में जब दुग्ध मंत्री धन सिंह रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसके लिए डेरियों से बात की जा रही है, जो दूध प्लास्टिक की थैलियों में आता है उसकी वैकल्पिक व्यवस्था जल्द कर ली जाएगी. इसके लिए देश में जितनी भी डेरियां हैं, उन पर काम चल रहा है. डेयरी भी प्लास्टिक मुक्त अभियान को बढ़ावा देने में जुटी हुई हैं.