उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जुड़वां भाइयों की करंट से मौत: पिटकुल ने घरवालों को ही बताया मानकों के उल्लंघन का दोषी - Nandan Enclave Incident

पिछले दिनों नंदन एनक्लेव में जुड़वा भाइयों के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने हुई मौत मामले में पिटकुल (power transmission corporation of uttarakhand limited) की तरफ से स्थिति स्पष्ट की गई है. पिटकुल का कहना है कि पीड़ित परिवार ने घर मानकों के खिलाफ हाईटेंशन लाइन के करीब बनाया है.

PITCUL
पिटकुल

By

Published : May 28, 2022, 7:04 AM IST

देहरादून:पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (PITCUL) की तरफ से पिछले दिनों हुई दुर्घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है. आपको बता दें कि नंदन एनक्लेव में पिछले दिनों दो जुड़वां भाइयों के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की खबर आई थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले पर पिटकुल ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार द्वारा मानकों के खिलाफ हाईटेंशन लाइन के करीब घर बनाए जाने की बात कही है.

देहरादून के नंदन एनक्लेव निवासी शेर सिंह के जुड़वां बच्चों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत के मामले में पिटकुल ने बयान जारी किया है. महाप्रबंधक प्रवीण टंडन ने बयान जारी करते हुए कहा कि शेर सिंह बिष्ट के घर के करीब से 132kv की लाइन गुजरती है. बयान में साफ किया गया कि शेर सिंह बिष्ट द्वारा इस लाइन के काफी नजदीक घर बनाया गया था, जो कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के मानकों के अनुसार गलत था.

ऐसे में शेर सिंह बिष्ट को पूर्व में इसके लिए विभाग की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था, ताकि लाइन से उचित दूरी बनाई जा सके. हालांकि, इस घटना के बाद परिवार के साथ ही आस-पड़ोस के लोगों में भी शोक की लहर है. साथ ही इस लाइन को लेकर लोगों में डर का माहौल भी बन गया है.
पढ़ें- Investors Summit Uttarakhand: क्या भू-कानून के साथ हुआ खिलवाड़? जानें अपने दावों पर कितनी खरी उतरी सरकार

बता दें, पिछले दिनों रोहित और मोहित नाम के दो जुड़वां भाइयों की घर के छत पर खेलते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. हालांकि, इस घटना के बाद देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन इन दोनों जुड़वां भाइयों को तमाम प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका. इस मामले में दुर्घटना की रिपोर्ट विद्युत निरीक्षक की तरफ से वसंत विहार थाने को दी गई थी. साथ ही इस घटना को लेकर पिटकुल की तरफ से विस्तृत आख्या तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details