उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव: शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान, सिर्फ 47.48 फीसदी लोगों ने डाला वोट - दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत

पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई. जो शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान 47.48 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान के लिए लगी वोटरों की लाइन.

By

Published : Nov 24, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 7:37 PM IST

देहरादून:पिथौरागढ़ उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान 47.48 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि, देवदार गांव में मतदान बहिष्कार का मामला सामने आया.

बता दें कि, इस बार बीजेपी की ओर से पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से अंजू लुंठी बीजेपी को टक्कर देने के लिए खड़ी हैं. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर साल 2017 में हुए चुनाव में कुल 62.41 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में पिथौरागढ़- देवदार के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर विधानसभा उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार किया. जबकि, देवदार गांव में 461 मतदाता है.

वोटिंग के लिए लोगों में दिखा खासा उत्साह.

ये भी पढ़ें:देहरादून में विधानसभा सत्र आयोजन पर हमलावर कांग्रेस, कहा- सरकार का चरित्र हो रहा चरित्रार्थ

पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर मतदान फीसदी के आंकड़े...

  • साल 2002 में हुए पिथौरागढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 54.93 फीसदी मतदान हुए थे, जिसमें से भाजपा को 39.15 फीसदी, कांग्रेस को 24.18 फीसदी और यूकेडी को 22.83 फीसदी मतदान मिले थे. इसमें भाजपा प्रत्याशी प्रकाश पंत चुनाव जीते थे.
  • साल 2007 में हुए पिथौरागढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 62.77 फीसदी मतदान हुए थे, जिसमें से भाजपा को 50.86 फीसदी और कांग्रेस को 39.51 फीसदी मतदान मिले थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश पंत चुनाव जीते थे.
  • साल 2012 में हुए पिथौरागढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 65.24 फीसदी मतदान हुए थे, जिसमें से भाजपा को 36.52 फीसदी और कांग्रेस को 59.71 फीसदी मतदान मिले थे. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मयूख सिंह चुनाव जीते थे.
  • साल 2017 में हुए पिथौरागढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 62.41 फीसदी मतदान हुए थे, जिसमें से भाजपा को 50.23 फीसदी और कांग्रेस को 46.13 फीसदी मतदान मिले थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश पंत चुनाव जीते थे.
Last Updated : Nov 25, 2019, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details