उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कुक ने छात्रा से की रेप की कोशिश, गिरफ्तार - देहरादून क्राइम न्यूज

देहरादून में एक पीजी में रहने वाली छात्रा से पीजी के कुक ने बलात्कार की कोशिश की. वहीं, विरोध करने पर उसने छात्रा के साथ मारपीट भी की. मामले में छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

PG cook tried to rape girl student
छात्रा से की बलात्कार की कोशिश

By

Published : Feb 27, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 6:42 PM IST

देहरादून:क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में एक पीजी में काम करने वाले कुक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत और बलात्कार करने की कोशिश की. वहीं, छात्रा ने कुक पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची निवासी एडवोकेट की बेटी देहरादून में पिछले 6 साल से सुभाषनगर में एक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही है. छात्रा जिस पीजी में रहती है, उस पीजी मे उत्तम सिंह कुक का कार्य करता है. अक्सर वह लड़की के साथ अश्लील हरकतें करता था. पहले भी लड़की ने इन हरकतों पर माफी मांगने पर आरोपी को माफ कर दिया, लेकिन 26 फरवरी को वह फिर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा और बलात्कार करने की मंशा से उसे खींचकर कमरे में ले जाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें:डबल मर्डर से दहला जसपुर, शख्स ने अवैध संबंध के चक्कर में पत्नी-सास को पाटल से काटा

जब छात्रा ने अपने आप को बचाने की कोशिश की तो आरोपी कुक ने उसके साथ मारपीट की. पीड़ित छात्रा की आवाज सुनकर और लोग आए तो उत्तम सिंह ने कहा कि अगर तुमने यह बात किसी और को बताई तो तुम्हें जान से मार दूंगा. किसी तरह छात्रा ने बमुश्किल खुद को आरोपी के चुंगल से बचाया.

थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उत्तमी लाल उर्फ उदय लाल को सुभाष नगर से गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Feb 27, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details