उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली बढ़ोतरी - कारोबार

बीते दिन के मुकाबले आज पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली. तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 76.18 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 66.38 रुपये प्रति लीटर रहा.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 19, 2019, 10:34 AM IST

देहरादून: तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 76.18 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 66.38 रुपये प्रति लीटर का रेट रहा. वहीं बीते दिन राजधानी में पेट्रोल की कीमत 76.07 और डीजल 66.33 रुपये प्रति लीटर था.

काशीपुर में आज पेट्रोल का दाम 75.91 और डीजल के दाम 66.12 रुपये है. बीते दिन काशीपुर में पेट्रोल की कीमत 75.80 और डीजल 66.07 रुपये प्रति लीटर था. बीते दिन के मुलाबले पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि डीजल के दामों में 5 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.

पढ़ें-MDDA की हुई 97वीं बोर्ड बैठक, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति

वहीं हल्द्वानी में आज पेट्रोल 75.71 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 65.91 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 12 पैसे की वृद्धि हुई, जबकि डीजल के दामों में आज 25 पैसे की वृद्धि देखी गई. उधर हरिद्वार में की बात करें तो आज पेट्रोल 75.70 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 65.89 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. आज पेट्रोल में 12 पैसे और डीजल में 5 पैसे की बढ़त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details