उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः तेल के दामों में कमी से ग्राहकों को राहत, आज ये हैं रेट

देवभूमि में तेल के दामों में कमी से जनता को राहत मिल रही है.

By

Published : Feb 8, 2020, 7:57 AM IST

तेल
तेल


देहरादूनः उत्तराखंड में तेल के दामों में कमी के चलते ग्राहकों को राहत मिल रही है. राज्य में पिछले कुछ समय से पेट्रोल व डीजल के दामों में बड़ी वृद्धि नहीं देखी गई है. जिससे ग्राहकों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ रहा है. राज्य के विविध भागों में विगत दिनों में तेल के दामों में मामूली उछाल देखा गया. राजधानी देहरादून की बात करें तो आज यहां पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमशः 74.98 और 66.17 रुपए प्रति लीटर है, जबकि बीते दिन यहां पेट्रोल 75.13 और डीजल 66.17 रुपए प्रति लीटर था. 6 फरवरी को यहां पेट्रोल 75.02 और डीजल 66.32 प्रति लीटर था.

यह भी पढ़ेंः देहरादूनः रविदास जयंती पर आज डायवर्ट रहेगा रूट, CM त्रिवेंद्र ने लिया आशीर्वाद

बात धर्मनगरी की बात की जाए तो यहां आज पेट्रोल ₹ 74.49/ लीटर और डीजल ₹ 65.68 ₹ / लीटर है, जबकि कल यहां पेट्रोल 74.52 /लीटर डीजल 65.77/ लीटर था.
इस तरह आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में 3 पैसे गिरावट हुई, वहीं डीजल के दाम में 9 पैसे गिरावट दर्ज की गई.
इसी तरह काशीपुर में आज पेट्रोल 74.84 ₹ / लीटर और डीजल 66.10 ₹ / लीटर है, जबकि यहां कल पेट्रोल 74.89 ₹ / लीटर और डीजल 66.21₹ / लीटर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details