देहरादूनःउत्तराखंड में बीते लंबे समय से कभी मेट्रो तो कभी LRT ट्रेन के सपने दिखा रही सरकार अब एक और नया ट्रांसपोर्ट सिस्टम लाने की बात कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर अब पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (PRT) पर ही बात आगे बढ़ाई जाएगी. साथ ही कहा कि आगामी 12 जुलाई को होने वाली बैठक में इस विस्तार से चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक समेत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में पुलिस ट्रांसपोर्ट के कॉम्प्रिहेंसिव मोबिल्टी प्लान यानी व्यापक गतिशीलता योजना पर चर्चा की. साथ ही यातायात व्यवस्था को व्यापक, सरल और सस्ता बनाने के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश में पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (PRT) को डेवलप करने पर विचार किया गया.
वहीं, बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि अब ये निर्णय लिया गया है कि ट्रांसपोर्ट के लिए पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (PRT) पर ही आगे विचार किया जाएगा. साथ ही कहा कि इसी व्यवस्था और कुछ नए प्रोजेक्ट को लेकर आगामी 12 जुलाई को देहरादून में चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में ग्रोथ सेंटर खोलने की मंजूरी, विदेशी भाषाओं में युवा कर सकेंगे 100 से ज्यादा कोर्स