देहरादून: शहर में प्रदूषण कम करने के लिए एलपीजी और सीएनजी ऑटो विक्रम संचालित करने की मंजूरी दे दी है. परिवहन विभाग ने करीब सवा साल पहले यह प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिलते ही विभाग ने शहर में सीएनजी व एलपीजी ऑटो विक्रम चलाने की तैयारी कर ली है. जून माह में ही इनके परमिट भी खोले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुराने ऑटो और विक्रम की परमिट की वैधता जैसे-जैसे खत्म होती रहेगी उन्हें रिन्यू नहीं किया जाएगा.
यूं तो देहरादून में अभी कुछ ही पंप हैं जहां सीएनजी मिलता है, लेकिन सरकार इस साल के अंत तक सीएनजी के कई पंप स्थापित कर सकती है. आरटीओ दिनेश पाठोई ने बताया कि ऐसा नहीं है कि शहर में एलपीजी और सीएनजी के ही ऑटो-विक्रम चलेंगे. बस NGT के निर्देशों के तहत सरकार इन्हें बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. इससे पेट्रोल-डीजल के वाहनों के परमीट खत्म किये जाएंगे, ऐसा कुछ नहीं हैं. उन्होंने बताया कि एलपीजी और सीएनजी के वाहनों को प्रोत्साहित करने का काम सरकार कर रही है.