उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की मिली अनुमति, शासन ने जारी की एसओपी - फिल्म शूटिंग की अनुमति

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म शूटिंग की अनुमति दे दी है, जिसको लेकर शनिवार देर शाम एसओपी भी जारी कर दी गई है.

dehradun
फिल्म शूटिंग की मिली अनुमति

By

Published : Jun 21, 2020, 7:24 AM IST

देहरादून: कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में फिल्म शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. वहीं, अनलॉक 1.0 में जीवन को पटरी पर लाने में सरकार जुटी है. उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के निर्देशकों और अभिनेता उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में देखते हैं. इसी को लेकर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में फिल्म शूटिंग करने की अनुमति दे दी है. शनिवार शाम को इस लेकर शासन ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) जारी कर दी है.

फिल्म शूटिंग की मिली अनुमति

लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1.0 में धीरे धीरे सभी आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है और इसी कड़ी में उत्तराखंड से जुड़ा फिल्म उद्योग को भी पटरी पर लाने के लिए अब सरकार ने तय मानकों के साथ फिल्म शूटिंग की अनुमति दे दी है.

ये भी पढ़े:हिमालय की गोद में योग गुरुकुल, बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षक हो रहे तैयार

शनिवार देर शाम मुख्य सचिव अतुल कुमार सिंह के कार्यालय से जारी हुई एसओपी में फिल्म शूटिंग की सशर्त अनुमति दी गई है. उत्तराखंड शासन द्वारा जारी हुई फिल्म शूटिंग की एसओपी के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, हाईजीन, ट्रैवलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इत्यादि कई लंबे चौड़े नियम शासन द्वारा रखे गए हैं. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details