देहरादून: कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में फिल्म शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. वहीं, अनलॉक 1.0 में जीवन को पटरी पर लाने में सरकार जुटी है. उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के निर्देशकों और अभिनेता उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में देखते हैं. इसी को लेकर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में फिल्म शूटिंग करने की अनुमति दे दी है. शनिवार शाम को इस लेकर शासन ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) जारी कर दी है.
लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1.0 में धीरे धीरे सभी आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है और इसी कड़ी में उत्तराखंड से जुड़ा फिल्म उद्योग को भी पटरी पर लाने के लिए अब सरकार ने तय मानकों के साथ फिल्म शूटिंग की अनुमति दे दी है.