मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. इस अवैध निर्माण के कारण लगातार मलबा मुख्य सड़क पर गिर रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, बारिश के चलते मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिस कारण दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन चैन की नींद सो रहा है.
बता दें कि LBS अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. जिसके चलते लोगों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार बारिश के कारण शिव कॉलोनी के पास सड़क पर मलबा गिर रहा है. जिसके चलते सड़क का अधिकांश हिस्सा दलदल में तब्दील हो चुका है. लिहाजा, सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.