उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के कारण सड़क पर गिर रहा मलबा, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी - अवैध खनन

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. इस अवैध निर्माण के कारण लगातार मलबा मुख्य सड़क पर गिर रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, बारिश के चलते मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिस कारण दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं.

मलबे से परेशान लोग.

By

Published : Mar 5, 2019, 2:17 PM IST

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. इस अवैध निर्माण के कारण लगातार मलबा मुख्य सड़क पर गिर रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, बारिश के चलते मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया है. जिस कारण दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन चैन की नींद सो रहा है.

मलबे से परेशान लोग.

बता दें कि LBS अकादमी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा है. जिसके चलते लोगों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार बारिश के कारण शिव कॉलोनी के पास सड़क पर मलबा गिर रहा है. जिसके चलते सड़क का अधिकांश हिस्सा दलदल में तब्दील हो चुका है. लिहाजा, सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

लोगों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की है लेकिन, कोई भी अधिकारी उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क पर गिरने वाले मलबे का तत्काल कोई समाधान नहीं निकाला जाता तो वे प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

वहीं, इस मामले में फोन पर राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता शिवराज सिंह लोधीयाल ने बताया कि विभाग सड़क पर आ रहे मलबे को समय-समय पर हटाया जा रहा है. दोषी के खिलाफ विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.

जबकि, अवैध निर्माण को लेकर डीएफओ कहकशा नसीम ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सड़क पर आ रहे मलबे की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details