उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान, पुलिस-प्रशासन के सभी दावे फेल - DIG Janmejay Khanduri

पर्यटन सीजन शुरू होते बड़ी तादाद में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं. ऐसे में मसूरी की सड़कें जाम हो गई हैं. भारी जाम लगने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटक भी खासे परेशान हो रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के सभी प्लान फेल होते नजर आ रहे हैं.

Heavy traffic jam in Mussoorie
मसूरी में भारी ट्रैफिक जाम

By

Published : May 16, 2022, 11:35 AM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लेकिन लोगों को जाम से निजात दिलाने में पुलिस और स्थानीय प्रशासन फेल होता नजर आ रहा है. मसूरी के कई क्षेत्रों में जाम लगने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. पर्यटकों की आवक बढ़ने से मसूरी के ज्यादातर मुख्य चौराहों पर जाम लग रहा है. मालरोड में सड़क किनारे वाहनों को पार्क किया जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में लगातार जाम लगने के कारण लोग काफी परेशान हैं. पूर्व में तैयार हुए सभी एक्शन प्लान फेल होते हुए नजर आ रहे हैं. मसूरी के मुख्य चौराहे गांधी चौक से पेट्रोल पंप पर लगातार जाम लग रहा है. इससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा जाम से निजात दिलाने की कोशिश को की जा रही है लेकिन खास सफलता नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि मसूरी पेट्रोल पंप पास की पार्किंग से शुरू हुई शटल सेवा भी दो दिन से ज्यादा नहीं चल पाई.

मसूरी में भारी ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा का कहना है कि मसूरी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मसूरी गांधी चौक से पेट्रोल पंप तक जाम की समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि मसूरी गांधी चौक से कैंपटी जाने वाला मार्ग काफी संकरा है, जो जाम लगने का मुख्य कारण है. पुलिस की ओर से भी जाम से निटपने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मसूरी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कई लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके चले जा रहे हैं, जिस वजह से जाम लग रहा है, उनपर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा में खास रुचि नहीं ले रहे मंत्री, कोई विदेश तो कोई चुनाव में व्यस्त

बता दें, हाल में मसूरी के पर्यटन सीजन की तैयारियों और जाम से निपटने के लिये मुख्य सचिव ने सभी संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर एक्शन प्लान तैयार किया था. जिसके बाद डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने मसूरी में बैठक कर एक्शन प्लान को लागू करने के निर्देश दिए थे. लेकिन मसूरी में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से सभी प्लान फेल होते हुए दिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details