उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: फंसे लोग उत्तराखंड लौटने को बेचैन, 87 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन - anxious to return to Uttarakhand

उत्तराखंड वापसी को लेकर कोविड-19 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबरों पर हजारों की तादाद में प्रतिदिन आवेदन आ रहे हैं.

People trapped in lockdown
फंसे लोग उत्तराखंड लौटने को बेचैन

By

Published : May 1, 2020, 6:37 PM IST

Updated : May 2, 2020, 11:28 AM IST

देहरादून: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे छात्र और लोग वापस उत्तराखंड लौटने को बेचैन हैं. उत्तराखंड के कोविड-19 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबरों पर हजारों की तादाद में प्रतिदिन आवेदन आ रहे हैं. सरकार द्वारा जारी की गई स्मार्ट सिटी ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी तक लगभग 87 हजार से अधिक लोग घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

देहरादून के पुलिस लाइन से 24 घंटे संचालित होने वाले कोविड-19 कंट्रोल रूम में प्रतिदिन दो से ढाई हजार फोन कॉल्स के जरिए उत्तराखंड वापसी के लिए आवेदन की जानकारी ले रहा है. जिसके बाद कंट्रोल रूम में रिसीवर संबंधित व्यक्ति स्मार्ट सिटी की वेबसाइट और सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर मुहैया करा रहे हैं.

कंट्रोल रूम में फोन कॉल्स की भारी तादात के बाद सरकार ने 10 फोन लाइन की जगह 30 फोन लाइन खोल दिए हैं. कंट्रोल रूम में पिछले 40 दिनों से लोग खाद्य सामग्री, मेडिकल- स्वास्थ्य और आवाजाही को लेकर शिकायत दर्ज करा रहे हैं. अब जब से सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने की कवायद शुरू की है, तो 80 से 90% फोन कॉल्स उत्तराखंड वापसी को लेकर ही आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र

कंट्रोल रूम इंस्पेक्टर देवेंद्र असवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि अधिकतर कॉल्स उत्तराखंड वापसी को लेकर आ रही हैं. ऐसे में कंट्रोल रूम में फोन रिसीवर की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले 10 डेस्क पर कॉल अटेंड होते थे जो बढाकर 30 कर दिए गए हैं.

कंट्रोल रूम प्रभारी लोकजीत का कहना है कि उत्तराखंड से अन्य राज्य जाने वाले लोगों को फिलहाल 3 मई तक धैर्य बनाने के लिए कहा जा रहा है. इस मामले में सरकार की नई गाइडलाइन आने तक अपने स्थान पर शांतिपूर्वक रहने का आग्रह भी किया गया है.

उत्तराखंड वापसी के लिए ऐसे करें आवेदन:

वेबसाइट-https://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php

कोविड-19 कंट्रोल रूम- 0135-2722100

एसडीआरएफ कंट्रोल रूम- 0135-2410197,9456596190

हेल्पलाइन मोबाइल नंबर-

9557194828 7017082637 7983129119 8279577133 7906434586 8979376382 9045394752
9045184752 9045134752 9389930624 9389939866 9410103292 9045014752 9389919096
Last Updated : May 2, 2020, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details