देहरादून: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे छात्र और लोग वापस उत्तराखंड लौटने को बेचैन हैं. उत्तराखंड के कोविड-19 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबरों पर हजारों की तादाद में प्रतिदिन आवेदन आ रहे हैं. सरकार द्वारा जारी की गई स्मार्ट सिटी ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी तक लगभग 87 हजार से अधिक लोग घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
देहरादून के पुलिस लाइन से 24 घंटे संचालित होने वाले कोविड-19 कंट्रोल रूम में प्रतिदिन दो से ढाई हजार फोन कॉल्स के जरिए उत्तराखंड वापसी के लिए आवेदन की जानकारी ले रहा है. जिसके बाद कंट्रोल रूम में रिसीवर संबंधित व्यक्ति स्मार्ट सिटी की वेबसाइट और सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर मुहैया करा रहे हैं.
कंट्रोल रूम में फोन कॉल्स की भारी तादात के बाद सरकार ने 10 फोन लाइन की जगह 30 फोन लाइन खोल दिए हैं. कंट्रोल रूम में पिछले 40 दिनों से लोग खाद्य सामग्री, मेडिकल- स्वास्थ्य और आवाजाही को लेकर शिकायत दर्ज करा रहे हैं. अब जब से सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने की कवायद शुरू की है, तो 80 से 90% फोन कॉल्स उत्तराखंड वापसी को लेकर ही आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र
कंट्रोल रूम इंस्पेक्टर देवेंद्र असवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि अधिकतर कॉल्स उत्तराखंड वापसी को लेकर आ रही हैं. ऐसे में कंट्रोल रूम में फोन रिसीवर की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले 10 डेस्क पर कॉल अटेंड होते थे जो बढाकर 30 कर दिए गए हैं.