ऋषिकेश:शिवाजी नगर की गली नंबर-12 के पास बन रही एक इमारत के बिल्डर पर सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगा है. मामले में शिवाजी नगर के निवासियों ने एसडीएम को शिकायत कर सार्वजनिक भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग की है.
बता दें कि, शिवाजी नगर के लोगों के अनुसार इमारत के बगल में सार्वजनिक मार्ग की चौड़ाई 14 फीट है. जो निर्माण शुरू होने के बाद 12 फीट रह गया है. बुधवार को शिवाजी नगर के निवासी संजय नेगी के नेतृत्व में एकत्रित होकर लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि गली नंबर-12 के पास एक बिल्डर इमारत बना रहा है. बिल्डर ने इमारत के बगल से गुजर रहे 14 फीट चौड़े सार्वजनिक रास्ते की 2 फुट भूमि पर कब्जा कर लिया है. जिससे कि सार्वजनिक रास्ते की चौड़ाई 14 फुट से घटकर 12 फुट रह गई है. ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.