देहरादून: देशभर में फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने वालों ने फिल्म को लेकर ओवरऑल मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. वैसे तो आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही विवादों में था, मगर अब रही सही करस फिल्म के डायलॉग्स और स्क्रीन प्ले ने पूरी कर दी है. फिल्म देखकर निकले कई लोगों ने डायलॉग्स और स्क्रीन प्ले पर सवाल उठाये हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म में किसी भी तरह के विवाद न होने की बात कह रहे हैं.
आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के साथ ही अधिकतर सिनेमा हॉल में फिल्म पूरी तरह हाउसफुल चल रही है. देहरादून के तमाम सिनेमाघरों में भी यह फिल्म हाउसफुल है. शुरुआती दिनों में लोग इस फिल्म को हाथों-हाथ ले रहे हैं. हालांकि, ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही इस फिल्म पर विवाद शुरू हो गया था. तमाम किरदार, डायलॉग और उनके लुक को लेकर भी विभिन्न संगठनों ने ऐतराज जताया था. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है. सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए एक सीट हनुमान के नाम पर खाली छोड़ी जा रही है.
पढ़ें-Adipurush: कृति सेनन ने शेयर किया 'आदिपुरुष' का Worldwide बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, पहले दिन ही 100 करोड़ के पार
आदिपुरुष को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म ने उनका भरपूर मनोरंजन किया. कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म के डायलॉग और एनिमेशन बेहद खराब हैं. लोगों का कहना है कि फिल्म में तमाम अभिनेताओं की तरफ से बेहतर अभिनय किया गया है, लेकिन फिल्म के निर्माता ने फिल्म को लेकर बेहतर स्क्रिप्टिंग और डायलॉग नहीं लिखे. इसके कारण फिल्म पूरी तरह से उनका मनोरंजन नहीं कर सकी. फिल्म में प्रभास से लेकर सैफ अली खान तक के अभिनय को सराहा जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को और बेहतर बनाया जा सकता था. फिल्म में पूरी तरह से मेहनत नहीं की गई है.
पढ़ें-'आदिपुरूष' के लिए दिए गए इंटरव्यू के कारण सैफ पर मुकदमा दर्ज
फिल्म के विवाद पर भी लोगों ने अपनी राय दी है. उन्होंने कहा इस फिल्म में उन्हें किसी तरह का विवाद नजर नहीं आया है. यह फिल्म पारिवारिक रूप से मनोरंजन करने वाली है. कुछ लोगों ने कहा फिल्म के डायलॉग आपत्तिजनक हैं. फिल्म में किरदारों के पहनावे को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.