उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई - उत्तराखंड कोरोना न्यूज

देश के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन चल रहा है. लेकिन अफसोस लोग टीके के प्रति जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं.

corona virus
corona virus

By

Published : Apr 30, 2021, 12:38 PM IST

लक्सर/विकासनगर/हरिद्वार/हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों में डर है. बीस से अधिक सेशन साइट पर रोजाना लक्ष्य से एक चौथाई ही व्यक्ति टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं. उपजिलाधिकारी की ओर से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी टीकाकरण में सहयोग की अपील की गई है.

देहरादून के विकासनगर में भी कोरोना का कहर जारी है. क्षेत्र में शासन-प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण भी कोरोना को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. हरिद्वार में कोरोना के बीच एक बार फिर 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तरों को खोला गया है. कोरोना से बचाव के लिए नई-नई तरकीब निकाली जा रही है. वहीं, हल्द्वानी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को निशुल्क गिलोय और अन्य औषधियों से बना काढ़ा पिलाया जा रहा है. जिससे वह कोरोना से बचे रहें.

लक्सर में पूरा ध्यान वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर है

कोरोना के कहर से प्रदेशवासी डरे हुए हैं. क्योंकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर है. लेकिन आमजन अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर उदासीन नजर आ रहे हैं. सीएचसी लक्सर और खानपुर के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर व देहात क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में सेशन साइट बनाकर ग्रामीणों को टीका लगाया जा रहा है. प्रत्येक सेशन साइट पर प्रतिदिन सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन अधिकांश सेशन साइट पर तीस फीसदी तक ही लोगों का टीकाकरण हो पा रहा है. लक्सर में उप जिलाधिकारी के निर्देश पर चिकित्सा और पुलिस विभाग ने अस्पतालों, क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया.

एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों को अभियान से जोड़कर टीकाकरण को और तेज किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

विकासनगर में कोरोना को लेकर गंभीर दिखे लोग

विकासनगर के जौनसार के ठाणा व टूंगरा गांव के ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव में बैठक कर कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने गांव में किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करवाने का निर्णय लिया है. बैठक में सभी कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए.

हरिद्वार में कोरोना का कहर जारी

हरिद्वार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा सरकारी कार्यालय को पहले 28 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया था. इसे आगे बढ़ाते हुए 1 मई तक बंद करने के आदेश दिए गए थे. गुरुवार देर रात आदेश में परिवर्तन करते हुए प्रदेश सरकार ने 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय खोलने के आदेश दिए. इसके तहत हरिद्वार में भी सभी सरकारी कार्यालय और हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण भी एक बार फिर से खोल दिया गया है. जिसके बाद आज हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण को सैनिटाइजेशन करने के बाद पुनः खोला गया है.

लक्सर में किया अस्पतालों, क्लीनिकों का औचक निरीक्षण

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. उप जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्सर बाजार और नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत स्थित निजी अस्पतालों/ डिस्पेंसरी/ क्लीनिकों का राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इन निजी चिकित्सालय/क्लीनिकों में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, भर्ती मरीजों की संख्या, बाहरी राज्यों के मरीजों की संख्या आदि के संबंध में गहन पूछताछ की गई और सत्यापन किया गया.

हल्द्वानी में कोरोना वॉरियर्स को पिलाया जा रहा गिलोय

कोरोना से बचाव के लिए हल्द्वानी के रहने वाले कमल जोशी उर्फ कमल मुनि पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और फ्रंटलाइनकोरोना वॉरियर्स को गिलोय सहित कई औषधियों से बना काढ़ा खुद अपने हाथों से तैयार करके पिला रहे हैं.

कमल मुनि बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक से पिछले कई सालों से जुड़े हुए हैं. पिछले साल भी कोविड संक्रमण के दौरान उन्होंने पूरे शहर में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के अलावा पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों, कोविड केयर सेंटर तक निशुल्क चाय पहुंचाई थी. इस कोरोना की दूसरी लहर में उन्होंने वह फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना संक्रमण न हो इसको लेकर गिलोय, हल्दी, अदरक, काली मिर्च सहित कई औषधियों का मिश्रण कर गिलोय काढ़ा तैयार कर लोगों को निशुल्क पिलाने का काम कर रहे हैं.

लक्सर: कर्फ्यू में दुकान खोलने पर दो व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है.जिलाधिकारी के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर क्षेत्र में देख-रेख व चेकिंग के दौरान कोरोना नियमों के उल्लघंन करने के मामले में पुलिस ने नगर के दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें:कोरोना पर लगेगा ब्रेक, मंत्रियों को दी गई जिलेवार जिम्मेदारी

मेन बाजार लक्सर में "मित्तल एंपोरियम" के मालिक योगेश मित्तल के बेटे नरेंद्र मित्तल निवासी मेन बाजार द्वारा कर्फ्यू के दौरान बाजार बंदी में दुकान का शटर खोलकर ग्राहकों को कपड़ों की बिक्री की जा रही थी. मौके पर ही पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई. इससे पूर्व रविंदर एम्पोरियम निकट अग्रवाल स्वीट्स मेन बाजार द्वारा भी अपनी दुकान का शटर खोलकर ग्राहकों को दुकान में बैठकर सामान बेचे जाने का वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको तत्काल संज्ञान लेने पर जांच की गई तो उक्त घटना को सही पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details