विकासनगर: विधानसभा चकराता के हयो टगरी से केत्री हल्का वाहन मार्ग आज तक परिवर्तित नहीं हुआ है. मोटर मार्ग को लेकर 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद भी मार्ग की सूरत नहीं बदली. ग्राम प्रधान प्रमिला चौहान ने सरकार से हल्के मोटर मार्ग को बड़े मोटर मार्ग में परिवर्तन की मांग की है. उन्होंने कहा कि हल्का मोटर मार्ग होने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता है.
चकराता मसूरी मोटर मार्ग से हयो टगरी केत्री हल्का मोटर मार्ग साल 2002 में बनया गया था. हल्का मोटर मार्ग 18 साल बाद भी बड़े मोटर मार्ग में परिवर्तित नहीं हो पाया है. यह मार्ग अत्यधिक संकरा होने के चलते दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. मोटर मार्ग में परिवर्तन ना हो पाने के कारण ग्रामीणों में रोष है. जबकि ग्राम प्रधान केत्री प्रमिला चौहान ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भेजकर समस्या से अवगत करवाया था.