ऋषिकेशःनगर निगम क्षेत्र के 20 बीघा में लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. यहां रहने वाले लोगों को हर समय मौत का डर सताता रहता है. बीती देर रात भी एक मकान की दीवार भरभरा गिर गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. जिससे बड़ा हादसा टल गया और नगर निगम की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है.
पीड़ित परिवारों का कहना है 20 बीघा इलाके में बरसाती पानी की समस्या कई सालों से बनी हुई है. मामले को लेकर वो कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. इसके बावजूद उनकी सुध नहीं ली जा रही है. साथ ही बरसाती पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया है.