उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से देहरादून के कई मार्ग जलमग्न, विधायक ने लिया जायजा

प्रदेश में भारी बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. राजधानी देहरादून में बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या पैदा हो गई.

भारी बारिश से देहरादून के कई मार्ग जलमग्न.

By

Published : Aug 12, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 8:38 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संकट के बीच बारिश का दौर जारी है. वहीं राजधानी देहरादून में भारी बारिश के चलते कई घरों में पानी घुस गया. वहीं कई कॉलोनियों के मार्ग जलमग्न हो गए. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.

विधायक ने लिया जायजा.

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सौंधोवाली, चामासारी, बसवालगांव, सहस्त्रधारा, विवेक विहार एवं चेतना बस्ती का दौरा किया. भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान देने को कहा. गणेश जोशी ने वार्ड-5 धोरणखास के सौंधोवाली में बारिश के कारण पुश्ता ढहने और पानी भरने से हुए नुकसान का जायजा लिया और मौके पर ही नायब तहसीलदार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा.

पढ़ें-उत्तरकाशी: थिरांग में 31 घंटे बाद खोला गया गंगोत्री हाईवे, भूस्खलन से हुआ था बाधित

वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को तत्काल पुश्ता का निर्माण और जलभराव की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए. सहस्त्रधारा में तीन पुल अत्यधिक खतरनाक स्थिति में हैं. जिनको दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया की वार्ड- 6 दून विहार के विवेक विहार और चेतना बस्ती में भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया गया. मौके पर ही नायब तहसीलदार को प्रभावितों को उचित मुआवजा देने को कहा गया है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details