ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश में ट्रेंचिंग ग्राउंड लोगों के लिए बीमारियों का सबब बनता जा रहा है. ट्रेंचिंग ग्राउंड से निकलने वाली जहरीली मीथेन गैस की वजह से आसपास रहने वाले लोगों को सांस संबंधी बीमारी तेजी से बढ़ रही है. यह गैस हवा के साथ मिलकर क्षेत्र की लगभग 5000 आबादी को प्रभावित करती है. अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या विकराल रूप ले सकती है.
तीर्थ नगरी में ट्रेंचिंग ग्राउंड की वजह लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेंचिंग से निकतले वाली गैस से स्थानीय लोग बीमार पढ़ रहें है. जिससे उनको सांस संबंधी कई बीमारियां हो रही है. इसके बढ़ने के कारण यंहा के लोगों में भय बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपिग जोन से जहरीली गैस निकलती है. जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल जाती है. वहीं, गैस हवा के साथ मिलकर क्षेत्र की लगभग 5000 आबादी को प्रभावित करती है.