देहरादूनःउत्तराखंड में धामी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. सरकार हर जिले में एक साल पूरा होने का जश्न मना रही है. इसके अलावा यह दावे कर रही है कि बीते एक साल में सरकार ने कई नई ऊंचाइयों को छुआ है. कई तरह के कानून बनाए तो कई तरह की नीतियां भी सरकार ने पास की हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के दौरान कई बेहतर काम हुए तो कई ऐसे भी काम हैं, जो चर्चाओं और विवाद में रहे हैं.
एक अप्रैल से जेब होगी ढीलीःदरअसल, एक अप्रैल से आपकी जेब ढीली होने जा रही है. एक अप्रैल से बिजली, पानी, शिक्षा समेत सड़क पर गाड़ी दौड़ाना भी महंगा हो रहा है. जब आप अपने बच्चे के एडमिशन के लिए स्कूल फीस के साथ अन्य खर्चा कर रहे होंगे, इसी बीच आपको जेब और ढीली करनी होगी. पहले ही गैस सिलेंडर हो या डीजल पेट्रोल महंगे हैं. अब धामी सरकार ने 6 महीने में तीसरी बार बिजली के दाम बढ़ाकर राज्य वासियों को एक और झटका देने का काम किया है.
उत्तराखंड में बिजली महंगीःजनता को सबसे बड़ा झटका बिजली बिल से लगेगा. बीते एक साल में 3 बार बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. अब एक अप्रैल से उत्तराखंड में बिजली की दरों में इजाफा किया जा रहा है. इस बार ऊर्जा निगम बिजली के दामों में 12 फीसदी का इजाफा करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इससे 27.50 लाख जनता सीधे तौर पर प्रभावित होगी. ये तो शुक्र मानिए कि उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने जितने पैसे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, वो पूरा पास नहीं हुआ. नहीं तो 17% बढ़ोत्तरी के साथ बिजली का बिल आपके घर तक पहुंचता, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में बिजली विभाग या सरकार बिजली के बिलों में और भी इजाफा करेगी.
उत्तराखंड में पानी महंगाःबिजली विभाग के अलावा अब जल संस्थान भी जनता को दबाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. दरअसल, एक अप्रैल से उत्तराखंड जल संस्थान भी 15% की वृद्धि करने जा रहा है. बाकायदा इसके लिए जल संस्थान ने मंजूरी भी ले ली है. ऐसे में एक अप्रैल से 3 महीने के पानी के बिलों में 150 से लेकर ₹200 तक की वृद्धि हो जाएगी. उत्तराखंड जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग की मानें तो पानी के बिलों में वैसे तो हर साल वृद्धि होती है, लेकिन इस बार संस्थान ज्यादा पैसे नहीं बढ़ा रहा है. महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर अब पानी के बिल 200 रुपए ज्यादा जुड़ कर आएंगे, लेकिन सरकार और उनके अधिकारियों को यह ज्यादा नहीं लगते.
सड़क पर चलना महंगा, स्कूल वैन महंगीःकेंद्र सरकार की ओर से पहले ही सिलेंडर और पेट्रोल के दामों में काफी बढ़ोत्तरी की गई है. ऊपर से अब उत्तराखंड में सड़क पर चलना भी महंगा हो जाएगा. दरअसल, उत्तराखंड में टोल टैक्स में इजाफा किया जा रहा है. इसके तहत उत्तराखंड में नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को एक अप्रैल से 6% ज्यादा पैसे देने होंगे. देहरादून का लच्छीवाला टोल प्लाजा भी काफी महंगा होने जा रहा है. अब तक चारपहिया वाहन यानी कार, जीप अगर देहरादून से दूसरी जगह या दूसरी जगह से देहरादून में दाखिल होती थी, तो उसे 95 रुपया अदा करने होते थे. अब यह बढ़कर ₹100 हो जाएगा. इसके साथ ही ट्रक, बस और अन्य बड़े वाहनों को भी 30 से 40 रुपए ज्यादा देने होंगे.
ये भी पढ़ेंःधामी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को लेकर जश्न, बीजेपी मंत्रियों और विधायकों ने गिनाई उपलब्धियां
देहरादून में दूसरे जिलों से या हरिद्वार, ऋषिकेश, सहारनपुर और कोटद्वार तक के निवासी काम करने आते हैं. ऐसे में मासिक पास की व्यवस्था जो परिवहन निगम की तरफ से की गई है, उसमें भी ₹200 तक इजाफा किया जा रहा है. इससे साफ है कि अब सड़क पर गाड़ी चलाना महंगा हो जाएगा. इसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा. इसके अलावा आप अपने बच्चों को स्कूल सरकारी या गैर सरकारी वाहनों से भेज रहे हैं तो उसका किराया भी बढ़ जाएगा.