उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बगैर सत्यापन किरायेदार रखने पर पुलिस सख्त, 84 मकान मालिकों पर लगाया जुर्माना - verification Campaign in Dehradun

देहरादून में मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन न कराना महंगा पड़ रहा है. पटेलनगर पुलिस (Dehradun Patelnagar Kotwali) ने थाना क्षेत्र मे किरायेदार और बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सत्यापन अभियान (Police Verification Campaign) चलाया. वहीं किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 84 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 13, 2022, 7:37 AM IST

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस (Dehradun Patelnagar Kotwali) द्वारा थाना क्षेत्र मे किरायेदार और बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सत्यापन अभियान (Police Verification Campaign) चलाया. इस दौरान पुलिस द्वारा कुल 527 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया. किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 84 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई. पुलिस द्वारा 8 लाख 40 हजार रुपये के न्यायालय के चालान किये गये

पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम और बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान (verification Campaign in dehradun) चलाकर कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं. जिसके तहत कोतवाली पटेलनगर प्रभारी ने नेतृत्व में बंजारावाला, मुस्लिम बस्ती, चांचक आदि स्थानों में किरायेदारों के सत्यापन के लिए 7 टीमों का गठन किया गया.
पढ़ें-अब स्कूलों के बाहर मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, नकेल कसने को पिंक यूनिट तैयार

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आज गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया. टीम द्वारा कुल 527 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिसमें 84 मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था, जिनका मौके पर पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधिनियम की धारा 52(2)/83 में 10-10 हजार का कुल 8 लाख 40 हजार का कोर्ट का चालान किया. साथ ही कहा कि भविष्य में भी पटेलनगर पुलिस द्वारा सर्च सत्यापन अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details