उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब बदलेगी परेड ग्राउंड की तस्वीर, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कल से शुरू होगा काम

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से देहरादून के परेड ग्राउंड की सौंदर्यीकरण का काम कल से शुरू होगा. सौंदर्यीकरण का काम करीब 21 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. जिसका काम अगले 12 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा.

परेड ग्राऊंड

By

Published : Nov 10, 2019, 5:28 PM IST

देहरादूनः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी दून के परेड़ ग्राउंड की तस्वीर बदलने जा रही है. परेड ग्राउंड का कायाकल्प का काम 11 नवंबर यानि कल से शुरू होने जा रहा है. इसका टेंडर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से मेरठ के एक निजी कंपनी को सौंपा गया है.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत परेड ग्राउंड का काम कल से होगा शुरू.

बता दें कि, परेड ग्राउंड राजधानी का एकमात्र ऐसा मैदान है. जहां पर हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की परेड आयोजित की जाती है. जबकि, साल भर में इस मैदान में कई ट्रेड फेयर्स और दशहरे का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है. ऐसे में परेड ग्राउंड का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए परेड ग्राउंड के दाहिनी तरफ मौजूद गांधी पार्क को भी इससे जोड़ा जाएगा.

ये भी पढे़ंः19 साल बाद भी नहीं सुधरे पौड़ी के हालात, मूलभूत सुविधाओं को भी तरस रहे लोग

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का काम करीब 21 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. जिसका काम अगले 12 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही कहा कि इस पूरे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि परेड ग्राउंड के आसपास मौजूद एक भी पेड़ न काटा जाए. ब्रेकडाउन के आसपास की पूरी एरिया को ग्रीन एरिया में बदला जाएगा.

ये भी पढे़ंःतीर्थाटन पुरोहितों को दान दिए बिना अधूरा है, पुराणों में लिखी है ये रोचक कथा

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत परेड ग्राउंड और गांधी पार्क को बांटने वाली सड़क पूरी तरह से बंद कर किया जाएगा. जबकि, परेड ग्राउंड के बीचोंबीच बने वीआईपी स्टेज को बाई डायरेक्शनल रोटेटिंग स्टेज बनाया जाएगा. इतना ही नहीं वीआईपी स्टेज के बगल में ही वीआईपी और वीवीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी. साथ ही आम जनता के लिए भी पार्क की उचित व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढे़ंः16 नवंबर से शुरू होगी पिथौरागढ़-हिंडन-देहरादून हवाई सेवा, मरम्मत कार्य के चलते बंद थी फ्लाईट

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड दिल्ली के राजपथ की तर्ज पर सड़क में होगी. साथ ही सामान्य दिनों में स्थानीय लोग ग्राउंड में आकर वॉक और साइकिलिंग का आनंद भी उठा सकते हैं. इसके लिए वॉकिंग ट्रैक और साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details