देहरादून:हरिद्वार जिला छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में आज पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. जिसके तहत ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के नतीजे घोषित किये जाएंगे. आज प्रदेश के 89 विकासखंडों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. जिसके लिए प्रदेश में 1233 टेबल लगाए गए हैं. साथ ही इस मतगणना में कुल 6,165 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. वहीं मतगणना पर लोग नजर बनाए हुए हैं
उत्तराखंड पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीन चरणों में हुए मतदान के बाद आज 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में होगा. राज्य के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में मतगणना की जानी है.
पंचायत चुनाव
आज सुबह 8 बजे से प्रदेश के 89 विकासखंडों में मतगणना शुरू हो गई है. जिसके बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी. पंचायत चुनाव की मतगणना कई चरणों में होगी. जिसमें पहले ग्रामसभा सदस्य और ग्राम प्रधान के नतीजे घोषित किये जायेंगे. उसके बाद बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना कर परिणाम घोषित किये जायेंगे.
मतगणना में लगाये गए टेबलों और कर्मचारियों की जानकारी...
- अल्मोड़ा जिले में मतगणना के लिये 122 टेबल लगाए गए और 610 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- उधमसिंह नगर जिले में मतगणना के लिये 184 टेबल लगाए गए और 920 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- चंपावत जिले में मतगणना के लिये 48 टेबल लगाए गए और 240 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- नैनीताल जिले में मतगणना के लिये 133 टेबल लगाए गए और 665 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- पिथौरागढ़ जिले में मतगणना के लिये 110 टेबल लगाए गए और 550 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- बागेश्वर जिले में मतगणना के लिये 44 टेबल लगाए गए और 220 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- उत्तरकाशी जिले में मतगणना के लिये 83 टेबल लगाए गए और 415 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- चमोली जिले में मतगणना के लिये 86 टेबल लगाए गए और 430 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- टिहरी गढ़वाल जिले में मतगणना के लिये 133 टेबल लगाए गए और 665 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- देहरादून जिले में मतगणना के लिये 81 टेबल लगाए गए और 405 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- पौड़ी गढ़वाल जिले में मतगणना के लिये 159 टेबल लगाए गए और 795 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
- रुद्रप्रयाग जिले में मतगणना के लिये 50 टेबल लगाए गए और 250 कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:40 AM IST