देहरादूनः बीते 25 मई से केंद्र सरकार ने देश में घरेलू उड़ानों को शुरू कर दिया है. जिसके बाद से ही हवाई सेवा के माध्यम से प्रवासियों का आने का सिलसिला जारी है. राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए विमान से आने वाले प्रवासियों को 14 दिन के लिए पेड क्वॉरेंटाइन करने का नियम बनाया है. वहीं, विमान से आने वाले प्रवासियों को विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है, लेकिन अब क्वारंटाइन सीमा को घटाने पर विचार किया जा रहा है.
राज्य सरकार अब विमान से आने वाले प्रवासियों को 14 दिन के लिए पेड क्वारंटाइन की समय सीमा को घटाकर 7 दिन करने का मन बना रही है. ऐसे में उम्मीद है कि अब जल्द ही विमान के माध्यम से आने वाले प्रवासियों को मात्र 7 दिन ही क्वारंटाइन रहना पड़ेगा. ऐसे में न सिर्फ प्रवासियों के जेब पर भार कम पड़ेगा, बल्कि वो जल्द घर भी जा सकेंगे.