देहरादूनःईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ है. बता दें कि बीते दिनों रजनीश नाम के शख्स ने ने ईटीवी भारत को जानकारी दी थी कि उन्होंने मैक्स अस्पताल की ओर से लगाए जा रहे पेड वैक्सीनेशन कैंप में 4 जून का स्लॉट बुक किया था. लेकिन वह किसी कारणवश वैक्सीन लगाने नहीं जा पाए. जिसके बाद उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए रीशेड्यूल किया तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर किसी और को वैक्सीन लगा दी गई है.
जिसके बाद रजनीश कुमार ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की थी. लिहाजा ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान को जांच अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: वैक्सीन लगे बिना ही जारी हो गया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें पूरा मामला