उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, कहा- सोने का नाटक कर रहीं सभी पार्टियां - Opposition is doing drama on CAA

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सीएए को लेकर विपक्ष के विरोध को नाटक करार दिया है. बंशीधर भगत ने कहा कि सोये हुए का जगाया जास सकता है, लेकिन सोने का नाटक करने वालों को नहीं जगाया जा सकता है.

dehradun
बंशीधर भगत

By

Published : Jan 23, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 2:02 PM IST

देहरादून: देशभर में सीएए का विरोध जारी है. उत्तराखंड में भी लोगों के साथ विपक्षी पार्टियां भी सीएए का जमकर विरोध कर रही हैं. जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि सोए हुए को जगाया जा सकता है, लेकिन सोने का नाटक करने वाले को नहीं जगाया जा सकता. सबको पता है कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता समाप्त करने के लिए नहीं है, बल्कि नागरिकता देने के लिए है.

बंशीधर भगत ने बताया कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है. देश में हिंदूओ को जो सुविधाएं हैं. वही मुसलमानों को भी सुविधाएं हैं, लेकिन पाकिस्तान ने इस्लामिक धर्म के आधार पर देश को चलाया और अन्य धर्मों के लोगों को प्रताड़ित किया. नागरिकता कानून की बात करने वाले नरेंद्र मोदी पहले व्यक्ति नहीं है, बल्कि यह बात महात्मा गांधी जी ने भी कही थी.

विपक्ष पर निशाना

ये भी पढ़े: चाउमीन बनाने को लेकर CM ने हरदा पर ली चुटकी, कहा- प्रीतम सिंह को जरूर चखाएं स्वाद

बंशीधर ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अटल सरकार के समय में प्रस्ताव दिया था कि जो प्रताड़ित नागरिक हैं उनको यहां सुरक्षा और सुविधाएं दी जाएं. आज नरेंद्र मोदी ने हिम्मत करके वोटों की राजनीति से ऊपर उठकर एक साहसिक कदम उठाया है. इन लोगों का वोट बैंक खिसक गया है. जो काम नरेंद्र मोदी ने किया है. अब इनके पास कोई भी चीज रह नहीं गई राजनीति करने के लिए और विपक्ष अनावश्यक रूप से सीएए पर तूल दे रहा है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details