उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव के साथ हुई ऑनलाइन ठगी - ऑनलाइन ठगी ऋषिकेश न्यूज

साइबर ठगों ने उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के निजी सचिव रवि बिष्ट के खाते से 95,923 रुपये साफ कर दिए. इसमें से 44797 रुपये की रकम 13 ट्रांजेक्शन के माध्यम से उनके खाते से निकाली गई.

विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव के साथ हुई ऑनलाइन ठगी .

By

Published : Oct 15, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 9:30 PM IST

ऋषिकेश: राजधानी में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव रवि बिष्ट से हुई ठगी का है. साइबर ठगों ने उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के निजी सचिव के खाते से 95,923 रुपये साफ कर दिए.

साइबर थाने में दी शिकायत में रवि बिष्ट ने बताया कि उन्होंने बीमा पॉलिसी का प्रीमियम भरने के लिए कंपनी की वेबसाइट से उपलब्ध कराए गए लिंक के जरिये यूपीआई से 51,126 रुपये ऑनलाइन स्थानांतरित किए थे.

यह भी पढ़ें-ऋषिकेश सर्राफा लूटकांड: 6 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, व्यापारियों ने DG (LO) से जाहिर किया गुस्सा

बाद में उन्हें पता चला कि रकम संबंधित खाते में नहीं पहुंची. इसकी शिकायत तीन अक्टूबर को एसबीआई शाखा में की गई थी. रवि बिष्ट ने नौ अक्तूबर को यूपीआई की लिंक गेटवे साइट के कस्टमर केयर से संपर्क किया. कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने आश्वस्त किया कि धनराशि दो मिनट में उनके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी. उसने कहा कि उनके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा, जिसमें बिष्ट उसके बताए नंबर पर फारवर्ड कर दें.

यह भी पढ़ें-दून विश्वविद्यालय में गलत तरीके से नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट सख्त, इनको जवाब पेश करने के आदेश

बिष्ट ने ऐसा ही किया और इसके बाद 13 ट्रांजेक्शन के माध्यम से उनके खाते से 44,797 रुपये की रकम और निकाल ली गई. रवि बिष्ट ने पुलिस को मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई है. जांच में पता चला कि जिस नंबर पर पीड़ित ने मैसेज भेजा था, वो कोलकाता में चल रहा है.

Last Updated : Oct 15, 2019, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details