उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में जल्द होंगे ऑनलाइन एग्जाम, तैयारियां पूरी - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय आगामी 15 दिन के भीतर अंतिम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं कराने जा रहा है. इसके लिए हर 25 छात्रों के ऊपर परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किए जाएंगे.

uttarakhand technical university
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 24, 2021, 6:44 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय जल्द ही ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने जा रहा है. विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांग और विश्वविद्यालय बोर्ड के गहन मंथन के बाद यह निर्णय लिया है. यह ऑनलाइन परीक्षा पारदर्शी और सभी आधुनिक तकनीकी से लैस होगी.

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Uttarakhand Technical University) के कुलपति (VC) पीपी ध्यानी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि अंतिम वर्ष के छात्रों की 15 दिन के भीतर ऑनलाइन परीक्षाएं करवा दी जाएंगी. यह परीक्षाएं पूरी तरह से पारदर्शी और सभी आधुनिक तकनीकी से लैस होंगी. जिसे लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जानकारी देते उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति पीपी ध्यानी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नेपाली भाषा में होगा डिप्लोमा, गढ़वाली-कुमाऊंनी भी होंगे शुरू

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के टर्मिनल सेमेस्टर के छात्रों के अलावा अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की यह ऑनलाइन परीक्षाएं करवाई जाएंगी, जिसमें छात्रों के मॉक टेस्ट करवाए जाएंगे. इसके अलावा डेमो क्लासेस भी छात्रों को दी जाएंगी. जिससे ऑनलाइन परीक्षा के कार्यक्रम सुचारू रूप से पूरे हो सकें. साथ ही उन्होंने बताया कि हर 25 छात्रों के ऊपर परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details