उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक बार फिर वर्किंग डे पर होगा वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल, खामियां होंगी दूर

देहरादून पुलिस गुरुवार या शुक्रवार को वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल कर सकती है. इससे पहले रविवार को भी वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया गया था. देहरादून में स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य को देखते हुए ट्रैफिक प्लान पर काम किया जा रहा है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 20, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 8:37 PM IST

देहरादून: वन-वे ट्रैफिक प्लान में देहरादून पुलिस कुछ बदलाव करने जा रही है. जिसका दोबारा से शुक्रवार को ट्रायल किया जाएगा. इससे पहले रविवार को भी वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया गया था. इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बार पुलिस वर्किंग डे यानी शुक्रवार को वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल करेगी. जिसके कुछ बदलाव किए जा सकेंगे.

दरअसल, देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत कुछ निर्माण होने हैं, जिसके चलते शहर में मुख्य मार्गों को वन वे किया जाना है, रविवार को देहरादून पुलिस ने छुट्टी के दिन इसका नए वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया था, ताकि जब इसे पूर्ण रूप से लागू किया जाए तो इससे ज्यादा परेशानी न हो और स्मार्ट सिटी का कार्य भी आसानी से चल सके.

र्किंग डे पर होगा वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल

पढ़ें-25 लाख की लॉटरी का लालच देकर ठग लिए 20 हजार रुपए

हालांकि देहरादून पुलिस अब दोबारा इस हफ्ते शुक्रवार को एक बार फिर वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल करने जा रही है. इस बार ट्रैफिक प्लान में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि रविवार को जो ट्रैफिक प्लान का ट्रायल लिया गया है वह सफल रहा, जहां लगता है कि बेहतर करने की गुंजाइश है वहां काम किया जा रहा है. साथ ही एक ट्रायल वर्किंग डे पर होना है. इस बार जो ट्रायल किया जाएगा वो गुरुवार या फिर शुक्रवार को होगा. उसके बाद जो भी कमियां होंगी उसको पूरा करने के बाद ट्रैफिक प्लान को लागू कर देंगे.

वन-वे ट्रैफिक प्लान
बता दें कि पुलिस ने घंटाघर, एस्ले हाल चौक, गांधी पार्क, राजपुर रोड के कुछ हिस्से व दर्शन लाल चौक, ईसी रोड, बुद्धा चौक पर रूट डायवर्ट प्लान प्रस्तावित किया गया है. दर्शनलाल चौक से घंटाघर, ओरियंट चौक से कनक चौक, लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक, कनक चौक से रोजगार तिराहा, सीजेएम तिराहा से लैंसडाउन चौक, बुद्धा चौक से क्रास रोड मॉल की ओर वन वे व्यवस्था रही थी.

Last Updated : Jan 20, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details