ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में बुधवार सुबह बनखंडी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एकतरफा प्यार में युवक ने घर में घुसकर युवती की हत्या कर दी. उसके बाद युवक ने खुद का गला रेत कर खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसके बाद घायल युवक को ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के बापूग्राम निवासी अजय यादव बुधवार सुबह धारदार हथियार लेकर बनखंडी में रहने वाली युवती के घर पहुंचा. जहां, उसने युवती पर कई बार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद का गला रेतकर आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था एम्स में भर्ती कराया है, जबकि युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, घटना के वक्त युवती के पिता सुखराम आरएसएस की शाखा में गए हुए थे और मां मॉर्निंग वॉक पर गई थी. घटना के वक्त युवती घर पर अकेली थी. घर के प्रथम तल पर एक किराएदार रवि दीक्षित मौजूद था. युवती नेपाली फार्म स्थित स्कूल में पढ़ाती है. करीब 6:30 बजे युवक अजय यादव ने घर में प्रवेश किया और युवती के साथ मारपीट करने लगा. यह देख किराएदार रवि दीक्षित नीचे आया, लेकिन तब तक आरोपी युवक युवती को लेकर कमरे के अंदर चला गया और दरवाजे की कुंडी लगा दी. उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.