देहरादून: साइबर क्राइम का मकड़जाल तेजी से अपने पांव पसारता जा रहा है. लगातार लोग साइबर ठगी का शिकार होते जा रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र का है, जहां एक शहीद सैनिक के बेटे को एयरटेल कंपनी में नौकरी देने के नाम पर साइबर ठगों ने 10 लाख 80 हजार रुपये ठग लिये. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- शुक्ला फांटा पर्यटन महोत्सव का हुआ आगाज, इंडो-नेपाल के पर्यटक स्थलों को जोड़ने की पहल
जानकारी के मुताबिक थाना रायपुर क्षेत्र के नथुवावाला में रहने वाले पीड़ित युवक पृथ्वी पांडे अपने साथ हुई ठगी के सम्बंध में बताया कि, पीड़ित के पिता वर्ष 2012 में जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग होने के दौरान शहीद हो गए थे.
पीड़ित ने बताया कि पिछले दिनों साइबर ठगों ने बड़े शातिर तरीके से ऑनलाइन एयरटेल कम्पनी में नौकरी के लिए आवेदन जारी किए थे. नौकरी ज्वाइन करने से पहले सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर अलग-अलग समय बैंक खातों पर करीब 10 लाख 80 हजार रुपये जमा करवाए गए. काफी दिनों तक नौकरी न मिलने पर पीड़ित साइबर थाने पहुंचा. जहां तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का कहना है कि एक के बाद एक साइबर ठगी के मामले सामने आने के बाद जनता को इससे बचने के लिए जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी हैं.