उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत, एक गंभीर - राष्ट्रीय राजमार्ग-58

राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो कि जोरदार भिड़ंत हो गई. ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रैक्टर और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत

By

Published : Nov 6, 2019, 9:39 PM IST

ऋषिकेशः राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो कि जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है.

ट्रैक्टर और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत.

घटना देर रात तकरीबन 1 बजे के आसपास हरिद्वार की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो की आपस में भिड़ंत हो गई. ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. साथ ही ट्रॉली भी सड़क पर पलट गई. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई.

ये भी पढ़ेंःप्लॉट के नाम पर भाई-बहन से ठगी, दंपत्ति पर लगाया लाखों रुपये लेकर धमकी देने का आरोप

वहीं, इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. गनीमत ये रही कि रात होने की वजह से सड़क पर आवाजाही कम थी नहीं तो हादसा और भी भयानक हो सकता था.

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सोनू गुप्ता ने बताया कि वह देर रात अपने पिताजी को घर छोड़ कर आ रहा थे. तभी उसके सामने एक बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की आपस में जोरदार टक्कर हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details