उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में नशीली दवाइयों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सहसपुर थाना पुलिस (Sahaspur police station action) ने अवैध नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Vikasnagar
Vikasnagar

By

Published : Dec 14, 2021, 1:18 PM IST

विकासनगर: प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस (Sahaspur police station action) ने अवैध नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 1308 नशीले कैप्सूल और 1200 टैबलेट बरामद की गयी हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौर हो कि सहसपुर थाना पुलिस नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया है.अभियान के तहत पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी के पास से 1308 नशीले कैप्सूल और 1200 टैबलेट बरामद किये गये हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-हरिद्वार में ऑस्ट्रेलियन बीबीएल मैच पर सट्टा लगाते हरियाणा के चार लोग गिरफ्तार

एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए टीम गठित की गई है. पकड़े गए आरोपी का नाम सईदूजामा कुरैशी है. आरोपी मोहल्ला झोझियान पुरकाजी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो हाल में सहसपुर देहरादून में रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details