उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में धूमधाम से मनाया गया इगास, मंत्री हरक सिंह रावत पर आया 'देवता' - On the occasion of Igas in Dehradun, the gods came to the minister Harak Singh Rawat.

देहरादून के रायपुर विधानसभा में विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा इगास पर्व का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम धामी, सांसद अनिल बलूनी ने शिरकत की. इस दौरान हरक सिंह रावत पर देवता भी आए.

dehradun
देहरादून

By

Published : Nov 14, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 3:21 PM IST

देहरादूनःइगास पर्व की देर शाम देहरादून के रायपुर विधानसभा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी सहित हजारों लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम का आयोजन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया. कार्यक्रम में इगास पर्व पर मनाए जाने वाले पारंपरिक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

रविवार देर शाम रिंग रोड स्थित भाजपा कार्यालय के मैदान पर उत्तराखंड के लोक पर्व इगास का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत के अलावा बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में पहाड़ी मूल के लोग मौजूद रहे.

मंत्री हरक सिंह रावत पर आया 'देवता'.

मंत्री हरक सिंह पर आया देवताःसांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण भी मौजूद रहे. प्रीतम भरतवाण के अलावा भी अन्य कई प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. खास बात यह थी कि मंच पर जब प्रीतम भरतवाण अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो वन मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता आ गया. इस दौरान माहौल गंभीर हो गया. हालांकि, कुछ देर बाद प्रीतम भरतवाण ने खुद ढोल की कमान संभाली और धार्मिक रीति रिवाज से हरक सिंह रावत को शांत करवाया.

देहरादून में धूमधाम से मनाया गया इगास.

ये भी पढ़ेंः इगास पर जमकर नाचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, परोसे गए पहाड़ी व्यंजन

देरी से पहुंचे CM धामीःकार्यक्रम में खास बात ये रही कि मुख्यमंत्री धामी को इस कार्यक्रम में आना था लेकिन मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में देरी से पहुंचे. हालांकि, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी समय से पहले ही पहुंच गए थे. जब कार्यक्रम लगभग अपनी समाप्ति की ओर था, उस वक्त मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचे. सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि भाजपा में लगातार चल रही अंदरूनी गुटबाजी की वजह से आखिरी समय में गणेश जोशी द्वारा अपने आवास पर विकास पर्व को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था. वहीं, उमेश शर्मा काऊ के इस कार्यक्रम में उनके सहयोगी रहे सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 15, 2021, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details