देहरादून: बीजेपी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर एक बार फिर से सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई. सीएम धामी ने कहा 12 फरवरी 2022 को उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को जो संकल्प लिया था, उसे वे हर हाल में पूरा करेंगे.
सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश गंगा का प्रदेश है, ये देवभूमि है. ये धर्म अध्यत्म और संस्कृति का केंद्र है. सीएम धामी ने कहा हमारा प्रदेश सबसे अलग है, इसलिए हमारे यहां धर्म, मजहब, जाति, समुदाय, संप्रदाय से अलग कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा इसके लिए हमने शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा हमने पहली कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव पास किया है. उन्होंने कहा जल्द ही इसके लिए एक कमेटी बनाने वाले हैं.
वहीं, इस मामले में न्यायविदों, सेवानिवृत्त जज, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य स्टेकहोल्डर की राय ली जाएगी. कमेटी समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करेगी. इस कानून का दायरा सभी नागरिकों के लिए समान रूप से होगा, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों. उन्होंने कहा हम सबकी सहमति से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे.