देहरादून:सावन महीने का आज पहला सोमवार है. इस मौके पर देवभूमि के महादेव के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सावन के पहले सोमवार पर गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से भगावन शिव का रुद्राभिषेक किया गया. इसके बाद से श्रद्धालु सुबह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं.
कोरोना संक्रमण की वजह से टपकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी कम भीड़ देखी जा रही है, क्योंकि सामान्य दिनों में टपकेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती थी. देहरादून में सुबह से ही हो रही बारिश की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी देखी गई है. टपकेश्वर महादेव मंदिर में कोविड-19 के नियमों का पालन कराए जाने को लेकर पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.