देहरादून: राजधानी में इन दिनों स्मार्ट सिटी काम तेजी से चल रहा है. वहीं, स्मार्ट सिटी के तहत शहर की मुख्य जगहों से पुरानी पाइप लाइन को हटाकर नई पाइप लगने जा रहे हैं. शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून में 1407 करोड़ की लागत से होने वाले स्मार्ट कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें राजधानी देहरादून में शहर की मुख्य जगहों पर 60 साल पुरानी पेयजल आपूर्ति लाइन को बदला जायेगा. साथ ही परेड ग्राउंड के जीर्णोद्धार का काम 26 जनवरी तक पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया है. 12.33 करोड़ रुपए से बनने वाले मॉडल दून लाइब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्क लाइट, वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य काम है.
पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे CM त्रिवेंद्र ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना, तीर्थ पुरोहतों से मिले