पिथौरागढ़:आगामी विधानसभा चुनाव में पिथौरागढ़ जिले में महिलाएं निर्णायक भूमिका में होंगी. यहां 4 में से 3 विधानसभाओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. ऐसे में जीत का सेहरा उसी के सिर सजेगा जो महिला मतदाताओं को रिझाने में कामयाब होगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि पिथौरागढ़ की तीन विधानसभाओं में महिला वोटर ही प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगी.
बता दें कि जिले की पिथौरागढ़, डीडीहाट और धारचूला विधानसभा में हार-जीत का फैसला महिला वोटर्स के हाथों में होगा. इन तीनों विधानसभाओं में पुरूषों के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या अधिक है. पिथौरागढ़ विधानसभा में कुल 1 लाख 9 हजार 171 मतदाता हैं, जिनमें पुरूषों की संख्या 54 हजार 68 है तो वहीं, महिला वोटर्स की तादात 55 हजार 103 है. इसी तरह धारचूला विधानसभा में कुल मतदाता 87 हजार 481 हैं. इनमें पुरूषों की संख्या 43 हजार 581 है तो महिलाओं की संख्या 43 हजार 900 है.
पिथौरागढ़: महिला मतदाता करेंगी हार-जीत का फैसला, 3 विधानसभाओं में संख्या अधिक - Uttarakhand assembly election 2022
पिथौरागढ़ में 4 में से 3 विधानसभाओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. जो ये दर्शाता है कि जिस पार्टी की ओर महिलाओं का रूझान बढ़ेगा, जीत का ताज उसी के सिर पर सजेगा.
पढ़ें-Uttarakhand Weather Report: पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन
डीडीहाट विधानसभा में भी पुरूषों के मुकाबले महिला वोटर्स अधिक हैं. यहां कुल 82 हजार 741 मतदाता हैं, जिनमें से पुरूष मतदाता 40 हजार 600 हैं तो, महिलाओं की संख्या 42 हजार 141 है. पिथौरागढ़ जिले में सिर्फ गंगोलीहाट ही ऐसी विधानसभा है, जहां महिलाओं के मुकाबले पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक है. एक लाख 2 हजार 188 मतदाताओं वाली इस विधानसभा में 52 हजार 5 सौ 95 पुरुष हैं जबकि 49 हजार 592 महिला मतदाता हैं. लिहाजा, 4 में से 3 विधानसभाओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक होना ये दर्शाता है कि जिस पार्टी की ओर महिलाओं का रूझान बढ़ेगा, जीत का ताज उसी के सिर पर सजेगा.