देहरादूनःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैन वर्सेज वाइल्ड शो से कार्बेट पार्क सुर्खियों में आ गया है. इतना ही नहीं कार्बेट पार्क को लेकर लोगों की रुचि भी बढ़ने लगी है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि पीएम मोदी के केदारनाथ आने के बाद यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में पीएम के जंगल प्रेम और बाघों की बढ़ती संख्या कॉर्बेट के प्रति भी लोगों में रुझान बढ़ेगा.
जानकारी देते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत. उत्तराखंड को लेकर मोदी प्रेम किसी से छिपा नहीं है. अब लोग पीएम मोदी के जंगल प्रेम से रूबरू होने जा रहें हैं. पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद यात्रियों की संख्या में एक लाख का इजाफा देखने को मिला. वहीं अब तक जिस ध्यान गुफा के बारे में अमूमन लोग नहीं जानते थे, उस ध्यान गुफा की बुकिंग लंबी वेटिंग में चल रही है.
ये भी पढ़ेंःतिकड़मबाज शिक्षक ने ट्रांसफर के लिए काट दी स्कूल के सभी छात्रों की TC, अब विभाग करने जा रहा ये काम
इस बार पीएम मोदी का जंगल प्रेम भी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क से जुड़ा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जिम कॉर्बेट पार्क में भी केदारनाथ की तरह लोग पहुंचेंगे. उधर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पीएम मोदी के दौरे का असर और कॉर्बेट में बढ़ते बाघों की संख्या के चलते लोगों का आकर्षण जिम कॉर्बेट पार्क की ओर बढ़ेगा, लेकिन केदारनाथ धाम और जिम कॉर्बेट पार्क में एक बड़ा अंतर है. कॉर्बेट पार्क की एक अपनी सीमाएं हैं. ऐसे में सीमित सीमा तक प्रवेश दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पार्क को पर्यटन से ज्यादा संरक्षण की दिशा में ज्यादा सोचने की जरुरत है.